वैक्सीन के ब्रह्मास्त्र से भारत दुश्मन कोरोना को लड़ाई में हर दिन हरा रहा है. वैक्सीनेशन शुरू होने के 35 दिन के अंदर ही 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. इसके साथ ही कोरोना के नए मामलों में भी गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 13 हजार 193 नए केस आए और 97 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 10 हजार 896 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ नौ लाख 63 हजार 394 है. इनमें से 1 करोड़ 6 लाख 67 हजार 741 मरीज ठीक हो गए हैं. जबकि 1 लाख 39 हजार 542 लोग अब भी इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं. सरकार को उम्मीद है कि वैक्सीन की मदद से कोरोना को आने वाले दिनों में और भी प्रभावी तरीके से काबू किया जा सकता है.