मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के आठवें दिन भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. सुबह 11 बजे जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Spy Case) और कोरोना के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों (Opposition MPs) ने जमकर नारेबाजी की.
जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी वहीं थोड़ी देर बाद लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
बाद लोकसभा की कार्यवाही (Proceedings of Lok Sabha) शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने पर्चें फाड़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान खेला होबे का नारा भी खूब सुनने को मिला.
बाद में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर सदन नहीं चलने देने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कई विपक्षी दल चाहते हैं कि संसद चले लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं चाहती. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि वो जासूसी मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा विपक्षी दल सदन के अंदर इन मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं लेकिन सरकार उनकी बातें नहीं सुन रही.