Updated : Apr 29, 2019 18:17
|
Editorji News Desk
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां रविवार देर शाम अपनी बेटी के साथ अमरोहा स्थित अपने ससुराल पहुंची। शमी के परिवारवालों के विरोध के बावजूद हसीन जहां घर में घुसी। इस पर शमी के परिवार को पुलिस बुलानी पडी़। पुलिस ने हसीन जहां समेत तीन लोगों का शांतिभंग के आरोप में चालान काटा। इसके साथ ही पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर हसीन को भी अपने साथ ले गई थी। दोनों पक्षों से हसीन जहां के साथ ही शमी के पीआरओ पवन कुमार और एक अन्य का शांति भंग में चालान काटा गया है। फिलहाल हसीन जहां महिला पुलिस की सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल में हैं।