बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में भाजपा की सदस्यता ले ली. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन को पार्टी में शामिल किया. मिथुन के साथ हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी भी मंच पर नजर आए. बता दें कि बीते महीने मुंबई में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मिथुन चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.