टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) खेलों में रजत पजत (Silver Medal) जीतने के बाद पूरे देश में हर मंच पर, सोशल मीडिया से लेकर गलियों तक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) की ही चर्चा है. इस पदक के साथ ही भारत का ओलिंपिक में वेटलिफ्टिंग में 21 साल का सूखा खत्म हो गया. जीत के बाद खुशी से गदगद नजर आ रहीं मीराबाई चानू ने editorji से खास बातचीत में कहा कि स्नैच में अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास को काफी बढ़ावा मिला था और वो चाहती हैं कि देश कि अधिक से अधिक लड़कियां खेलों में भाग लें