MG Astor: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोनोमस लेवल 2 ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम से लैस MG मोटर्स की नई कार MG Astor से पर्दा उठा दिया गया है. नई MG Astor में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है, जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहे हैं.
2021 Honda Amaze: नए अवतार में लॉन्च हुई होंडा अमेज़, कीमत कम और फीचर्स में दम
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से लैस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम के लिए MG ने देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी Jio के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. यानी इसमें ऑर्टिफिशियल इंटिजिजेंस के लिए रिलायंस जियो IT सिस्टम उपलब्ध कराएगा. रिलायंस Jio ही इस कार के लिए रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए ई-सिम और एलओटी तकनीक प्रदान करेगा.
ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम
इसके अलावा MG Astor में इस्तेमाल की गई ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी में ड्राइविंग के समय अलग-अलग सुविधाएं मिलेंगी. जिनमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA), लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल (IHC) और स्पीड असिस्ट सिस्टम शामिल हैं.
बाजार में आने के बाद ये एसयूवी हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस जैसी कारों को टक्कर देगी.