भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने अपनी कथित पिटाई को लेकर एंटीगुआ पुलिस में शिकायत दर्ज (filed a complaint) करवाई है. मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ पुलिस (Antigua Police ) के सामने दावा किया कि 8 से 10 लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा और उसका फोन, घड़ी और वॉलेट छीन लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम तुम्हें लूटना नहीं चाहते हैं और मेरे पैसे वापस लौटा दिए. चोकसी ने अपने अपहरण में महिला मित्र बारबरा जाबेरिका का भी हाथ बताया है. यही नहीं चोकसी ने दावा किया कि उसे अपहरण कर डोमिनिका लाने वाले लोगों ने कहा कि उसे यहां भारत के एक शीर्ष राजनेता से मिलाने के लिए लाया गया है.
एंटीगुआ की पुलिस ने मेहुल चोकसी के शिकायत पर जांच शुरू कर दी है पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. माना जा रहा है कि अब इस मामले में जांच शुरू होने की वजह से मेहुल के भारत वापसी में और समय लग सकता है.