जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने किसान आंदोलन की तरफदारी करते हुए कहा कि बिना हाथ में बंदूक और पत्थर लिए किसानों के अहिंसक आंदोलन को पूरी दुनिया देख सुन रही है. कश्मीर के पुलवामा में रविवार को महबूबा मुफ्ती ने कहा की विशेष राज्य के दर्जे की बहाली के लिए यहां के लोगों को ऐसे ही कोशिश और संघर्ष करना चाहिए. इसके बाद मुफ्ती ने शांति बहाली के लिए सरकार को प्रदेश के लोगों के साथ संवाद बनाने की भी नसीहत दी. आपको बता दें कि कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर किसान पिछले 3 महीने से दिल्ली की सरहदों पर आंदोलन कर रहे हैं.