अफगानिस्तान (Afghanistan) में सत्ता पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने मीडिया (Media) पर पाबंदियां (Restrictions) लगाना शुरू कर दिया है. तालिबान के सूचना व संस्कृति मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्टिंग पर पाबंदियां लगा दी हैं. मीडिया को इस्लाम और तालिबान के खिलाफ किसी भी तरह की रिपोर्टिंग नहीं करने दी जाएगी. साथ ही तालिबान नेतृत्व की किसी भी तरह से अलोचना नहीं की जा सकेगी.
UK को भारत का करारा जवाब, ब्रिटेन से आनेवाले ब्रिटिश नागरिकों को 10 दिन होना होगा क्वारंटीन
ह्यूमन राइट वाच समूह में एशिया की एसोसिएट डायरेक्टर पैट्रिशिया गोसमैन ने बताया, 'तालिबान के आदेश के मुताबिक किसी भी मामले पर मीडिया को संतुलित रिपोर्टिंग करनी होगी, जब तक तालिबानी अधिकारी प्रतिक्रिया नहीं देते उस मसले पर खबर नहीं दी जा सकती.' वहीं, तालिबान ने महिला पत्रकारों के काम करने पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा लगभग 7000 पत्रकारों को तालिबान ने कैद कर रखा है.