पंजाब को चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के तौर पर पहला दलित मुख्यमंत्री मिल गया है. अब इसे लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati on Congress) ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि, कांग्रेस को अनुसूचित जाति (SC) पर भरोसा नहीं हैं. और चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ वक्त के लिए ही पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया है.
Punjab Politics: पंजाब में 'कलह' खत्म नहीं, सुनील जाखड़ को नवजोत सिद्धू पर ऐतराज
ये खाली कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है. यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने आगे कहा कि, आगामी पंजाब चुनाव इनके नेतृत्व में नहीं बल्कि गैर दलित के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इससे साफ होता है कि कांग्रेस का दलितों पर अब तक भरोसा नहीं हुआ है. मायावती ने अनुसूचित जाति के लोगों से कांग्रेस के बहकावे में न आने की भी अपील की है.