सोमवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष (Zila panchayat election) का चुनाव नहीं लड़ेगी. मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी.
मायावती का कहना है कि अगर उनकी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव (Assembly election 2022) जीत जाती है तो अधिकांश जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
बीएसपी सुप्रीमो ने मीडिया के एक धड़े पर आरोप लगाए हैं कि वो ऐसा प्रचार कर रहे हैं कि मायावती और उनका दल विधानसभा चुनावों को लेकर एक्टिव नहीं हैं जबकि वो खुद 2021 की शुरुआत से लखनऊ में कैंप कर रही हैं.
मायावती के मुताबिक प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज का तरीका बिलकुल समाजवादी पार्टी जैसा है और बीजेपी भी वही गलतियां कर रही है जो सपा ने की थी.
यह भी पढ़ें | Akhilesh Vs Mayawati: सपा का चाल-चरित्र दलित विरोधी, निलंबित विधायकों को लेकर फैला रही भ्रम: मायावती