मैरीकॉम ने निखत ज़रीन को हराकर ओलंपिक क्वालिफायर में बनाई जगह

Updated : Dec 28, 2019 14:24
|
Editorji News Desk

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम ने 51 केजी के बॉक्सिंग ट्रायल में निकहत ज़रीन को शिकस्त दे दिया. दोनों बॉक्सर के बीच ये मुकाबला ओलिंपिक क्वालिफायर में हिस्सा लेने को लेकर था. दरअसल, पहले ओलंपिक क्वालिफायर के लिए मैरीकॉम के नाम को डायरेक्ट एंट्री मिल गई थी. जिस पर निकहत ने सवाल उठाए थे. और इसे लेकर खेल मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी थी. लेकिन, अब मैरीकॉम की जीत से ये साफ हो गया है कि अगले साल ओलंपिक क्वालिफायर में वो ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

Mary Komमैरी कॉम

Recommended For You