कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स (Sensex) अपनी बढ़त बनाए रखने में नाकामयाब रहा और धड़ाम गिरा. सोमवार को सेंसेक्स 52,753 के अपने ऑल टाइम हाई स्तर (All Time High Rank) को छूने में सफल रहा. हालांकि, कारोबार बंद होते वक्त 189 अंक गिरकर 52,735 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) भी 45 अंक टूटकर 15,814 के स्तर पर बंद हुआ.
वैश्विक बाजार (Global Share Market) से मिले नकारात्मक संकेतों के चलते भी घरेलू शेयर बाजार ने गोता लगाया. एशियाई बाजार (Asian Markets) भी गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS और HDFC जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर भी सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए.