दिल्ली में भारी बारिश (Delhi Rain) के कारण कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों को ट्रैफिक जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही है. शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक हुई तेज बारिश की वजह से जगह जगह जल जमाव (water logging) हो गया है. ITO-प्रगति मैदान रोड पर पानी भरने के कारण कई लोगों की मोटरसाइकिल बंद हो गई और वो पैदल ही बाइक को खींचते नजर आए. सड़कों पर पानी जमा होने के चलते कई रास्ते बंद तो कई रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कुछ रास्तों पर ना जाने की सलाह दी है. साथ ही मिंटो रूट डायवर्ट किए जाने और 1.5 फीट पानी भर जाने के कारण आजाद मार्केट अंडरपास बंद किए जाने के बारे में बताया. इसके अलावा प्रह्लादपुर अंडरपास, लाजपत नगर, जंगपुरा, आईटीओ, प्रगति मैदान, संगम विहार, रोहतक रोड, मंगोलपुरी और मालवीय नगर में भी सड़कों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम देखने को मिला.