1 जून से पीएफ समेत कई नियम बदल रहे हैं. इनमें से कुछ बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. ऐसे में इन नियमों के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी है. क्या हैं ये बदलाव? आइए जानते हैं-
PF अकाउंट-Aadhaar से लिंक करना जरूरी
ऐसा ना करने पर PF खाते में कंपनी की तरफ से दी जाने वाली राशि रोकी जा सकती है
बंद रहेगी इनकम टैक्स वेबसाइट
1 से 6 जून तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ई-फाइलिंग पोर्टल काम नहीं करेगा.
7 जून को आयकर विभाग टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग का नया पोर्टल लॉन्च करेगा
LPG सिलेंडर की कीमत में हो सकता है बदलाव
नए महीने में रसोई गैस (LPG) की कीमतों में बदलाव की संभावना है
ऐसे में 1 जून से LPG के दाम में इजाफा हो सकता है या फिर राहत भी मिल सकती है.
YouTube से कमाई पर टैक्स
YouTube से कमाई करने वालों को 1 जून से टैक्स देना होगा. हालांकि आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज पर टैक्स देने होंगे, जो अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं.
Google Photos का इस्तेमाल फ्री नहीं
जो लोग वीडियो और फोटोज के बैकअप के लिए Google Photos का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब पैसे देने होंगे. अभी तक ये सेवा फ्री थी, लेकिन अब बिना पेमेंट 1 जून से फोटोज अपलोड नहीं कर पाएंगे.