राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) बिहार विधानसभा के अंदर हुई पुलिसिया कार्रवाई का मसला नहीं उठा सके. दरअसल जब उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ कहना शुरू ही किया था कि राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें रोक दिया. नायडू ने कहा कि राज्य का विषय है मैं इसे यहां उठाने की अनुमति नहीं दे सकता. इसके बाद मनोज झा ने कहा कि बिहार राष्ट्रपति शासन के लिये फिट केस है. मुझे मुद्दा उठाने नही दिया गया. महिलाओं के साथ क्या हुआ? विधानसभा में पुलिस भेजा गया. 40 सीटों वाले मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? वहां तो लोकतंत्र का शव निकला है. बता दें कि बिहार विधानसभा में मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 पर चर्चा के दौरान खूब हंगामा हुआ. जिसमें कई विपक्षी नेता घायल हो गए.