योगी सरकार (Yogi government) ने कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में बड़ा फैसला लेते हुए CBI जांच की सिफारिश (recommends CBI probe) की है. इसके साथ ही योगी सरकार ने मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी को 40 लाख रुपये और कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी में OSD की नौकरी देने की भी घोषणा की है.
ये भी पढ़ें । Mumbai के लोकल ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर रहेगी पैनी नजर, विरार से चर्चगेट तक लगा स्पेशल कैमरा
इससे पहले गुरुवार को सीएम योगी ने मनीष की पत्नी से मुलाकात कर आश्वासन दिया था कि प्रदेश सरकार उनके बेटे की पढ़ाई का भी खर्च उठाएगी. प्रदेश सरकार ने मनीष गुप्ता केस को गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस की कथित पिटाई से मौत हुई थी.