पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (west bengal election) में BJP और TMC के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. TMC प्रमुख ने बीजेपी को गुंडा और राक्षसों की पार्टी करार दिया है. रविवार को पश्चिम बंगाल के नंदकुमार इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने पीएम मोदी (Narendra modi) पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं सात बार लोकसभा सांसद थी और मैंने कई प्रधानमंत्री देखे हैं, लेकिन मैंने ऐसा निर्दयी और क्रूर प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा.