भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने अब राजनीति का रैकेट थाम लिया है. लिएंडर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मौजूदगी में टीएमसी का झंडा थामा. दरअसल TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी इन दिनों तीन दिवसीय गोवा दौरे पर (on Goa tour) हैं. इस दौरान कई दिग्गज हस्तियां TMC का दामन थाम रही हैं. मशहूर अभिनेत्री नफीसा अली भी TMC में शामिल हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Priyanka Gandhi ने कुलियों से की मुलाकात, ललितपुर जाने के दौरान किया संवाद
इस दौरान लिएंडर पेस ने कहा कि जब मैं 14 साल का था, ममता स्पोर्ट्स मिनिस्टर थीं और उन्होंने मुझे मेरे सपने को हासिल करने में सक्षम बनाया. इसके बाद ममता बनर्जी ने भी कहा कि लिएंडर मेरे छोटे भाई की तरह हैं. मैं उन्हें तब से जानती हूं, जब मैं यूथ मिनिस्टर थी और वे काफी युवा थे.