इतवार की दोपहर सीबीआई की एक टीम TMC के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर समन लेकर पहुंची. सीबीआई ने अभिषेक को 24 घंटे के भीतर जांच में शामिल होने को कहा है. टीम के मुताबिक अभिषेक को ये समन कोयला तस्करी मामले में दिया गया है. आपको बता दें कि सीबीआई केंद्रीय जांच एजेंसी है और चुनाव से पहले उसकी ये कार्रवाई राज्य में राजनीतिक भूचाल ला सकती है. दरअसल पश्चिम बंगाल में TMC और बीजेपी की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है और TMC पहले ही कई बार बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा चुकी है. हालाँकि बीजेपी का कहना है कि सीबीआई किसी दबाव में नहीं है और वो कानून के मुताबिक अपना काम कर रही है.