पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने ममता के किसी दूसरी सीट से नामांकन भरने की बात करते हुए चुटकी ली थी.
शुक्रवार को कूचबिहार में रैली को संबोधित करते हुए ममता ने दावा किया कि वो नंदीग्राम सीट से ही चुनाव जीत रही हैं. उन्होंने पीएम मोदी को कहा- 'मैं आपकी पार्टी की सदस्य नहीं हूं जो आप मुझे बताएंगे कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है, मैं नंदीग्राम से ही जीतूंगी. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं.'
इसके अलावा ममता ने कहा कि - मैं प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहती हूं कि पहले अपने गृह मंत्री को काबू कीजिए, इसके बाद हमें नियंत्रित करने की कोशिश कीजिएगा.