Mamata meeting with PM Modi: सोमवार को ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि वो अपने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी से भी मिलेंगी. यही नहीं सीएम ममता ने कहा कि वो 24 नवंबर को पीएम मोदी के साथ बैठक में BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने और त्रिपुरा में हो रहे व्यापक हिंसा के साथ साथ पश्चिम बंगाल से जुड़े कई और मुद्दों पर बात करेंगी.
ममता बनर्जी ने इस बात पर हैरानी जताई है कि नॉर्थ ईस्ट राज्यों में सुरक्षा बलों का गलत इस्तेमाल हो रहा है बावजूद इसके मानवाधिकार आयोग चुप है. उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब और उनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं और हम इसके खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील करेंगे.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने त्रिपुरा सरकार से साफ कहा है कि वो ये सुनिश्चित करे कि चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को कानून के मुताबिक अपने चुनावी अधिकारों का उपयोग करने और शांतिपूर्ण प्रचार करने से नहीं रोका जाए.
ये भी पढ़ें| Petrol-Diesel Price: छत्तीसगढ़ में भी कम हुए तेल के दाम, पेट्रोल पर 1% तो डीजल पर 2% वैट घटा