West Bengal Bypolls: फिर एक बार, बीजेपी का बहिष्कार. बंगाल के सिखों ने ये नारा फिर दिया है, इस बार ये नारा आया है ममता बनर्जी के चुनावी क्षेत्र भवानीपुर से. ममता यहां से उपचुनाव लड़ रही हैं. यहां के सिखों ने बुधवार को कहा कि उनका बीजेपी को लेकर वही स्टैंड रहेगा जो 9 महीने पहले विधानसभा चुनाव के दौरा था. सिखों ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ ज्यादती की है और लगातार कर रही है, ये अहंकारी सरकार है.
आपको बता दें कि बुधवार को सीएम ममता अचानक इलाके के गुरुद्वारे पहुंच गईं, यहां उन्होंने सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना की. ममता ने इसके बाद सिख समुदाय के लोगों से बात की और कहा कि वो शुरू से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ हैं, क्योंकि ये किसानों के हित में नहीं. सिख समुदाय ने उपचुनाव के दौरान लोगों से अपील की है कि वो 'बीजेपी को एक भी वोट नहीं दें'.
भवानीपुर के कुल मतदाताओं में करीबन 40 फीसद गैर बंगाली वोटर हैं. इनमें गुजराती, पंजाबी और हिंदी भाषी काफी अहम हैं.
ये भी पढ़ें: Sonu Sood: एक्टर के घर IT 'सर्वे' पर भड़की AAP, कहा- ये शर्मनाक है और जनता सब देख रही है