एक्टर-फिल्ममेकर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की हाल ही में सर्जरी हुई है. वह यूरिनरी ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे और डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी करने को कहा था. मुंबई के Sir HN Reliance Foundation Hospital में महेश की सर्जरी हुई. महेश कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महेश अब वापस घर आ गए हैं और पहले से बेहतर हैं.
बता दें कि साल 1992 में महेश ने मराठी फिल्म जीवा सखा (Jeeva Sakha) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी जिसमें प्लान, जिंदा, मुसाफिर कांटे और दस कहानियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Thalaivi: कंगना रनौत ने फिल्म की रिलीज का फैंस को यूं दिया हिंट