महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली मुंबई की महिला ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत वापस ले ली है. PTI की खबर के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने जांच करने वाले अधिकारी से कहा है कि वह मुंडे के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले रही हैं, हालांकि महिला ने यह नहीं बताया कि उनके इस फैसले के पीछे वजह क्या है. बता दें महिला ने सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2006 में शादी करने का वादा करके उनका बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया. महिला ने इस बाबत 11 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.