Mahant Narendra Giri: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को 23 सितंबर की सुबह 11 बजे भू-समाधि दी जाएगी. संत समाज और अखाड़ा परिषद (Akhada Parishad) की इसे लेकर बुधवार सुबह 10 बजे बैठक होगी. बताया गया है कि समाधि संस्कार अब गुरुवार को होगा.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि धार्मिक परंपरा के अनुसार पंचक होने के कारण बुधवार को पांच सदस्यों की एक टीम महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करेगी और उसके बाद धार्मिक रीति रिवाज और शास्त्रों के मुताबिक समाधि का कार्यक्रम संपन्न होगा.
महंत नरेंद्र गिरि की 'आत्महत्या' के मामले में यूपी के सीएम ने कहा कि इसे संपत्ति का मामला मानते हुए पुलिस टीम जिसमें कई बड़े अफसर शामिल हैं वो जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी होगा उसे अवश्य सजा मिलेगी.
आपको बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज में उनके बाघंबरी मठ के घर पर पंखे से लटका मिला था. इस मामले में पुलिस ने उनके शिष्य आनंद गिरि को गिरफ्तार किया है.