Mahant Narendra Giri Death: देश में हिन्दू संतों की सबसे बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे सुसाइड का ही मामला बताया है. पुलिस के मुताबिक प्रयागराज में बाघम्बरी मठ के एक कमरे में उनका शव पंखे से झूलता हुआ मिला.
प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह ने बताया की उन्हें महंत नरेंद्र गिरि के शव के पास से उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो अपने कुछ शिष्यों से परेशान थे. उन्होंने इस पत्र में महंत आनंद गिरी का भी नाम लिखा है. महंत आनंद गिरी से उनका विवाद जारी था और दोनों के बीच मनमुटाव कोर्ट तक पहुंच गया था.
महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई मुख्यमंत्रियों और बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Mahant Narendra Giri Death: हिरासत में लिए गए महंत आनंद गिरी, खुद पर लगे आरोपों को बताया गलत