उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. दरअसल ईडी (Enforcement Directorate) मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्तियां जब्त कर सकती है. फिलहाल ED अतीक अहमद के 12 और विधायक मुख्तार अंसारी के 7 बैंक खातों की पड़ताल कर मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के खिलाफ सबूत जुटा रही है.
इस सिलसिले में ED ने अतीक अहमद से 27 और 28 अक्टूबर को गुजरात की साबरमती जेल में कई घंटो तक पूछताछ की थी. वहीं मुख्तार अंसारी से भी रविवार को बांदा जेल में करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई. वहीं ED ने अतीक अहमद से पूछताछ के दौरान उनके, उनकी पत्नी व बेटे से जुड़े 12 बैंक खातों के बारे में, उनमें ट्रांसफर हुई रकम व अन्य लेन देन के बारे में पूछताछ की. इन्हीं खातों के जरिए मनी लांड्रिंग होने की आशंका है.