दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत में 25 मार्च, 2020 को लॉकडाउन लगाया गया था जिसके चलते देशभर में हर चीज ठप्प पड़ गयी थी. अब इसी स्थिति को, सच्ची घटनाओं पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर अपनी अगली फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' में उतारने जा रहे हैं. इस फिल्म का ऐलान दिसंबर में किया गया था और अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है.