Loni 'Fake' Encounter: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में 7 लोगों को पशु तस्कर बताकर उनका कथित मुठभेड़ करने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. लोनी बॉर्डर थाने के पूर्व इंचार्ज राजेंद्र त्यागी पर फर्जी एनकाउंटर करने के आरोप लग रहे हैं. यूपी पुलिस के इन इंस्पेक्टर साहब का कमाल आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं. सभी लड़कों को करीबन एक ही जगह पर गोली मारी गई है, पैर में घुटने के ठीक नीचे.
लेकिन इंस्पेक्टर साहब को सस्पेंड (Inspector Suspend) करने की वजह दूसरी है. ये है ड्यूटी से बिना बताए गैर हाजिर होना, जीडी में अवैध एंट्री दर्ज करना और फिर अवैध तरीके से उसकी फोटो लेकर वायरल करना. इंस्पेक्टर के खिलाफ गाजियाबाद के SSP पवन कुमार ने कार्यवाही की है.
दरअसल ये तस्वीरें यूपी पुलिस (UP Police) की कारगुजारी पर सवाल खड़े कर रही थीं, लिहाजा फर्जी एनकाउंटर के आरोपों के बीच शनिवार को इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी का लोनी बॉर्डर थाने से तबादला कर दिया गया था. पर इंस्पेक्टर साहब तबादले से इतने नाराज हो गए कि नई तैनाती ज्वाइन करने की जगह जीडी में लिख दिया कि वो नौकरी छोड़ रहे हैं.
गुरुवार को लोनी बॉर्डर पुलिस ने गो-तस्कर (Cow Smugglers) बताते हुए जो कथित एनकाउंटर किया था उसमें जिन लोगों को गोली लगी है उनके नाम हैं मुस्तकीम, सलमान, मोनू, इंतजार, नाजिम, आसिफ और बोलर के रूप में हुई है. गाजियाबाद पुलिस ने इनपर गोकशी, अवैध हथियार रखने, पुलिस पर फायरिंग करने समेत कई केस दर्ज किए हैं.
ये भी पढे़ं| Kanpur News: अब कानपुर में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, चोरी का आरोप