कोरोना के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. रविवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब 16 मई की जगह 24 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. विज ने कहा कि इस दौरान पाबंदियों को लागू करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
वहीं हरियाणा के पड़ोसी पंजाब में भी कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. रविवार को सीएम अमरिंदर सिंह ने इसकी घोषणा की और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाए. दोनों ही राज्यों में पाबंदियों से संक्रमण के मामलों में आई गिरावट को देखते हुए इसे एक्सटेंड करने का फैसला लिया गया है.
वहीं जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद 24 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है.