महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ज़िलों में संक्रमण दर अभी भी तेज़ी से बढ़ रहा है लिहाजा 15 और दिनों के लिए पाबंदियों को बढ़ने का फैसला लिया गया है. अपने संबोधन में उद्धव ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कब और किस तारीख को कोरोना की तीसरी लहर आएगी. लिहाजा हम किसी भी स्तर पर सतर्कता में कमी की अनुमति नहीं दे सकते.
वहीं तेलंगाना सरकार ने बह राज्य में लगे लॉकडाउन की मियाद को दस और दिन के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि राज्य सरकार ने रोजाना दी जाने वाली छूट को सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य में लॉकडाउन ना बढ़ाने की अपील की थी.