दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर गुरुवार दोपहर उस समय हलचल तेज हो गई जब बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों ने यहां मोर्चा संभाला. इन सुरक्षाकर्मियों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी शामिल थे. दरअसल सुरक्षाबलों की मोर्चाबंदी से पहले आस पास के कई लोगों ने यहां चल रहे किसान आंदोलन का विरोध किया था और रास्ते खाली करने की मांग की थी. इन लोगों का आरोप था कि 26 जनवरी को जो हुआ उसके बाद वो किसी भी रूप से किसान आंदोलन के पक्ष में नहीं हैं और वो चाहते हैं कि प्रदर्शनकारी दिल्ली की सीमा से लौट जाएं. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने एहतियातन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है. सिंघु के अलावा दिल्ली के गाजीपुर ऑर्डर पर भी ऐसा ही नजारा है और धरना स्थल के आस पास रहने वाले लोग अब आंदोलनकारी किसानों के विरोध में उतर आए हैं.