कोरोना काल में ऑक्सीजन को लेकर मचे त्राहिमाम को लेकर नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने बड़ा फैसला लिया है. हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक NMC ने देश के सभी मेडिकल कॉलेजों (All medical colleges) को छह महीने के भीतर ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) लगाने का निर्देश दिया है. MBBS की पढ़ाई करा रहे सभी कॉलेजों में ये प्लांट लगाना अब अनिवार्य कर दिया गया है. भविष्य में यदि किसी कॉलेज को मान्यता चाहिए होगी तो ये एक जरूरी चीज होगी. कमीशन के मुताबिक देश के सभी मेडिकल कॉलेजों को उन सभी बिस्तरों तक पाइप के जरिये ऑक्सीजन (Oxygen through pipe) की आपूर्ति की सुनिश्चित करनी होगी जहां गंभीर रोगियों को भर्ती किया जाता है.
इसके लिए कॉजेलों को पीएसए या वीएसए ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना करनी होगी. यही नहीं अब कॉलेजों को अपने यहां ऑक्सीजन टैंक भी लगानी होगी जहां लिक्विड ऑक्सीजन को रखा जाएगा. बता दें कि देश में फिलहाल 542 मेडिकल कॉलेज हैं, जो एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई कराते हैं.