क्या हो की जब आप जंगल (jungle) के बीच से गुजर रहे हों और अचानक आपका सामना एक तेंदुए से हो जाए. ये वाकया सुनने में जितना डरावना है उतना ही दिलचस्प भी और इसे और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है इन तस्वीरों ने जो आपके सामने हैं. हुआ यूं कि रणथंभौर (Ranthambore National Park) में एक बाइक पर तीन लोग जंगल सफारी के लिए निकले. बाइक पर सवार गाइड को लंगूरों की आवाज सुन अंदेशा हुआ कि तेंदुआ सड़क के आस पास है.
उसने ये बात कही ही थी कि तेंदुआ लपक कर बाइक से टकराया और बैलेंस बिगड़ने से बाइक गिर गई. तेंदुआ भी लोगों के साथ बाइक के नीचे आ गया लेकिन वो उतनी ही फुर्ती से उठा और फिर जंगल में ओझल हो गया. ये पूरी घटना मौके पर मौजूद वाइल्ड फोटोग्राफर श्रीधर शिवाराम के कैमरे में कैद हो गई और अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.