Lakhimpur Kheri Violence: यूपी के बहुचर्चित लखीमपुर खीरी हिंसा माामले में मुख्य आरोपी अशीष मिश्र (Ashish Mishra) की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है. इस कड़ी में अब यूपी पुलिस (UP Police) और स्वाट टीम ने सोमवार को चार और लोगों के गिरफ्तार किया है. इन चार लोगों में जीप से निकलकर भागने वाला बीजेपी का सभासद सुमित जाायसवाल (Sumit Jaiswal) भी शामिल है.
ये भी पढें: अयोध्या से BJP विधायक फर्जी मार्कशीट मामले में दोषी करार, मिली पांच साल की सजा
इसके अलावा शिशुपाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम और लखनऊ के नंदन सिंह को भी यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खास बात ये है कि पुलिन ने सत्यप्रकाश त्रिपाठी के पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और तीन गोलियां भी बरामद की हैं. आपको बता दें कि इस मामले में अब तक दस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.