Lakhimpur Kisan Antim Sanskar: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कार से कुचले गए किसानों के परिवार वालों ने लंबे समय तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया. उनकी मांग है कि आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री (Union MoS Home Ajay Mishra) अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) जिसपर किसानों को कुचलने का आरोप है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. अपने 19 साल के इकलौते बेटे को खोने वाले लवप्रीत सिंह ने कहा कि - 'मेरे बेटे को कार से कुचलने वाले मंत्री के बेटे के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई. क्यों प्रशासन मामले को दबाने और मंत्री के बेटे को बचाने की कोशिश कर रहा है.'
यही नहीं घरवालों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए. किसानों का आरोप है कि यूपी पुलिस और सरकार ने मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को बचाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से छेड़छाड़ की है और गलत रिपोर्ट दी गई है. किसानों का आरोप है कि नानपारा बहराइच के किसान गुरविंदर सिंह की मौत गोली लगने से हुई थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गोली लगना नहीं बताया गया है. ्
BKU नेता राकेश टिकैत के मनाने पर चार में से तीन किसानों के परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए मान गए और अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन किसान गुरविंदर सिंह का फिर से पोस्टमॉर्टम होगा. परिवार और किसानों की मांग है कि उनका पोस्टमॉर्टम यूपी में नहीं बल्कि दिल्ली के अस्पताल में कराया जाए.
ये भी पढ़ें| Priyanka Gandhi Arrested: योगी सरकार ने प्रियंका गांधी को किया गिरफ्तार, गेस्ट हाउस को बनाया अस्थायी जेल