लखीमपुर कांड को लेकर यूपी का सियासी तापमान लगातार चढ़ रहा है. प्रदेश सरकार ने पहले तो मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखीमपुर जाने से रोका फिर हंगामा बढ़ने पर हिरासत में ले लिया.
इससे पहले सुबह ही उनके आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एक तरह से अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट कर दिया गया. लेकिन कुछ देर बाद वो निकले और घर के बाहर ही धरना पर बैठ गए. उनके साथ सपा कार्य़कर्ता भी धरने पर बैठ गए और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अखिलेश यादव ने इस मामले में गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ ही मृतक के परिवारों को 2-2 करोड़ मुआवजा देने की मांग की है. अखिलेश का कहना है कि सरकार कुछ छिपा रही है तभी किसी को जाने नहीं दे रही.
दरअसल, रविवार को घटना के बाद अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि वो सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलेने लखीमपुर खीरी जाएंगे. इसी के मद्देनजर उनके आवास के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि उन्हें रोका जा सके.