Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai: फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?' का नया गाना लेके पहला पहला प्यार रिलीज हो गया है. गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. गाने में सुरभी ज्योति और जस्सी गिल की केमेस्ट्री नजर आ रही है. इस गाने के बोल लिखे हैं हैप्पी रैकोती ने जबकि गाने को आवाज दी है जस्सी गिल (Jassie Gill) और सिमर कौर (Simar Kaur) ने.
बता दें 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?' एक रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म है. फिल्म से टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में सुरभि के साथ जसी गिल हैं. फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म Zee5 पर 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :Michael K. Williams का 54 साल की उम्र में निधन, अपने न्यूयार्क अपार्टमेंट में पाए गए मृत