लंबे समय से पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को वहां की अदालत ने राहत दी है. दरअसल कोर्ट ने उन्हें अपने लिए एक वकील नियुक्त करने का वक्त दिया है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि कुलभूषण जाधव अपने लिए एक नया वकील नियुक्त करने में और समय ले सकते हैं.
अदालत में पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान ने कहा कि अदालत के आदेश के मुताबिक भारत को यह मैसेज दिया गया था लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला. हालांकि अटॉर्नी जनरल ने अदालत में यह भी कहा कि भारत चाहता है कि जाधव को एक वकील दिया जाए जो बंद कमरे में अकेले उनसे बातचीत करे, लेकिन किसी भी देश में ऐसा मुमकिन नहीं है.
आपको बता दें भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी 50 वर्षीय जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में अप्रैल 2017 में दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई थी. इस बीच भारत सरकार इस मामले को लेकर आईसीजे में केस लगा चुकी है.