सीरम इंस्टीट्यूट में तैयार कोविशील्ड वैक्सीन को एयरलिफ्ट में देरी हो रही है. अब इसके सोमवार को ही ट्रांसपोर्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ने उन सभी ख़बरों को गलत बताया है जिसमें वैक्सीन की कीमत को लेकर सरकार के साथ समझौते की वजह से ट्रांसपॉटेशन में देरी हो रही है. सीरम इंस्टीट्यूट के पास 5 करोड़ डोज तैयार है. कंपनी को सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश मिलने का इंतजार है. सीरम इंस्टीट्यूट सरकार को 200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से उपलब्ध करा रही है, जबकि मार्केट में इसी की कीमत कहीं अधिक होगी.