T20 World Cup: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ T20 विश्व कप के पहले मैच में मिली हार के बाद धर्म (religion) को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को निशाना बनाने वालों को आड़े हाथ लिया है. कोहली ने कहा कि धर्म के आधार पर किसी पर हमला करना सबसे निंदनीय है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के धर्म के आधार पर निशाना बनाना पूरी तरह गलत है. मैंने आज तक किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया. हालांकि कुछ लोग सिर्फ यही करते हैं.
कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों के धर्म को लेकर टिप्पणी करने वाले लोग समाज में जहर फैला रहे हैं. खिलाड़ियों का मजाक उड़ाना गलत है. हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है. एक मैच से सब कुछ खराब नहीं हो जाता. विराट कोहली ने कहा कि मोहम्मद शमी के खेल में अगर किसी को पैशन नजर नहीं आ रहा, तो मैं उन लोगों पर वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली ने कहा कि हमारा पूरा फोकस मैच पर है, बाहर के ड्रामे पर नहीं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग अपनी पहचान छिपाकर ऐसी हरकतें करते हैं. आज के समय में ऐसा होना आम बात हो गई है. हालांकि हम अपने ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल रखते हैं और सभी को साथ रखते हैं.