इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले गुरुवार को कप्तान कोहली ने ओपेनिंग को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म करते हुए कहा कि टीम की पसंद रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं, अगर इनमें से कोई चोटिल होता है तभी शिखर आएंगे. अश्विन को टी-20 में लिए जाने के सवाल पर चिढ़ते हुए कोहली ने कहा कि जब वॉशिंगटन सुंदर अच्छा खेल रहे हैं तो ्श्विन की इस फॉर्मैट में जगह नहीं बनती, उन्होंने कहा कि सवाल पूछने का कोई तर्क भी होना चाहिए, आप ही बताओ कि उन्हें कहां रखूं. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के सवाल पर कोहली ने कहा कि उनके साथ फिटनेस की दिक्कत है और टीम में फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं होगा.