इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों में केकेआर (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. खबरों के अनुसार, कमिंस ने साफ किया है कि वह इस सीजन टी-20 टूर्नामेंट खेलने के लिए नहीं लौटेंगे. सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने एक रिपोर्ट में कहा गया कि कमिंस कई लाख डॉलर के आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद पहले ही कह चुके हैं कि वह इस सीजन में टी20 टूर्नामेंट के लिए नहीं लौटेंगे. कमिंस का केकेआर के साथ ये लगातार दूसरा सीजन था और इसमें वह अभी तक 9 विकेट हासिल कर चुके थे.
वहीं इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं कि जून के बाद व्यस्त इंटरनेशनल कार्यकम के कारण उसके खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से में उपलब्ध नहीं होंगे. बता दें कि बीसीसीआई ने शनिवार को कहा था कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेले जाएंगे.