दिवंगत बॉलीवुड एक्टर और सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) के खंडवा स्थित बंगले को जल्द म्यूजियम बनाया जाएगा. प्रशासन ने इसको लेकर अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है.
इस म्यूजियम को लोगों की मदद से बनाया जाएगा. प्रशासन ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिए हैं. वहीं किशोर कुमार के भतीजे अर्जुन कुमार (Arjun Kumar) का कहना है कि संपत्ति मेरी है. संग्रहालय को लेकर यदि कोई प्रस्ताव है तो मुझे बताया जाए, विचार करूंगा. जिला प्रशासन द्वारा मुझसे इस संबंध कोई चर्चा नहीं की गई. फिलहाल पब्लिक ट्रस्ट से जुड़ने में मुझे रचि नहीं है.
बता दें करीब तीन साल पहले अनूप कुमार के बेटे और किशोर दा के भतीजे अर्जुन द्वारा खंडवा के एक प्रापर्टी डीलर को ये मकान बेचने की भी बात सामने आई थी. इस मकान का सौदा करीब 14 करोड़ रुपए में हुआ था.