बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के यहां जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी डिलीवरी 26 अगस्त को हो सकती है. खबरों की माने तो इन दिनों नुसरत एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Das Gupta) के साथ रिलेशनशिप में हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, नुसरत ने डॉक्टर्स से विशेष तौर पर अपील की है कि डिलीवरी के दौरान यश को उनके साथ रहने दिया जाए. पिछले दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ चल रही अनबन को लेकर नुसरत सुर्खियों में रही थीं.
बता दें कि नुसरत ने 2019 में तुर्की में निखिल से शादी की थी. इसी साल नुसरत ने लोकसभा चुनाव में टीएमसी के टिकट पर जीत भी हासिल की थी.
ये भी पढ़ें : Prakash Raj ने पत्नी पोनी वर्मा से फिर से रचाई शादी, वजह है काफी दिलचस्प