कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress leader Mallikarjun Kharge) ने रविवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र (Winter session) से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक (All party meet) में सभी दलों ने सरकार से किसानों के उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP की गारंटी को लेकर तत्काल कानून बनाने के संबंध में कदम उठाने की मांग की. बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में 15-20 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी दलों ने मांग की कि MSP पर कानून बनाने पर सरकार तुरंत ध्यान दे.
यह भी पढ़ें: Parliament's session: TMC ने सर्वदलीय बैठक में लिया हिस्सा, लेकिन कांग्रेस की बैठक में नहीं होगी शामिल
इसके अलावा तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजा देने का विषय तथा महंगाई, पेट्रोल-डीजल एवं वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ तनाव का मुद्दा भी बैठक में उठा.
कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा कि हम सरकार को सहयोग करना चाहते हैं. अच्छे विधेयक आयेंगे तब हम सरकार को सहयोग करेंगे. अगर हमारी बात नहीं मानी गई, तब सदन में व्यवधान की जिम्मेदारी सरकार की होगी.