कोविशील्ड (Covishield) के दोनों डोज़ के बीच के गैप पर केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. एक याचिका की सुनवाई में कोर्ट ने पूछा कि क्या वैक्सीन की एफिशिएंसी या फिर उसकी अवेलेबिलिटी के मद्देनज़र दोनों डोज़ का गैप बढ़ाया है ?
कोर्ट ने कहा कि अगर एफिशिएंसी के चलते गैप बढ़ाया है तो इसका साइंटिफिक डेटा भी साझा किया जाएं. अगर इसके पीछे वैक्सीन की उपलब्धता वजह है तो जो लोग टीका खरीदने में सक्षम हैं उन्हें 84 दिन से पहले भी डोज लगवाने की अनुमति मिलनी चाहिए.
दरअसल, काइटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड (Kitex Garments Ltd) कंपनी अपने 5 हजार से ज्यादा वर्कर्स को सेकंड डोज़ लगवाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने व्यवस्था भी कर ली है, मगर नियमों के चलते वे डोज़ नहीं लगवा पा रहे हैं. बता दें कि कोविशील्ड के दोनों डोज़ का गैप 12 से 16 हफ्ते है.