केरल (Kerala) में कोरोना (Corona) के मम्मलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में लागू लॉकडाउन (LockDown) की मियाद 30 मई तक बढ़ा दी है. राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम और त्रिशूर में लागू ट्रिपल लॉकडाउन को हटा लिया जाएगा लेकिन मलप्पुरम में ट्रिपल लॉकडाउन फिलहाल जारी रहेगा.
प्रदेश सरकार के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 29,673 नए केस मिले जबकि 41,032 लोगों ने महामारी के खिलाफ जंग जीती. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना से 142 लोगों की मौत भी हुई.