कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की खबरों के बीच सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा का बयान सामने आया है.
इंडिया टुडे से बातचीत में अर्पिता ने कहा है- 'हमें शादी का इंविटेशन नहीं मिला है' खबरें आ रहीं थीं सलमान खान, अर्पिता खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री, कटरीना कैफ की शादी में शामिल होने वाले हैं. लेकिन अर्पिता ने अपने ताजा बयान में साफ किया है कि वो शादी में नहीं जा रहीं हैं.
ये भी देखें:India's Got Talent: Kirron Kher ने लगा दी Badshah की क्लास, Shilpa Shetty ने शेयर किया वीडियो !
कटरीना कैफ की अर्पिता खान शर्मा से बहुत अच्छी दोस्ती है. दोनों को अकसर कई बार साथ में स्पॉट किया जाता रहा है. 9 दिसबंर को विक्की और कटरीना शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी में कौन-कौन शामिल होगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.